अभिनेता अभिषेक बच्चन को खजुराहो से अपना चेहरा बन सकती है सपा, इस बार चुनाव होगा काफी दिलचस्प

लोकसभा चुनाव: मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट उन क्षेत्रों में से एक है जहां न केवल देश बल्कि दुनिया से हजारों सैलानी इकट्ठा होते हैं। इसलिए खजुराहो लोकसभा सीट इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इसकी एक वजह ये भी है कि यहां से समाजवादी पार्टी-इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी, जिसमें किसी बड़े अभिनेता को सपा अपना चेहरा बन सकती है।

जानकारी के मुताबिक, खजुराहो लोकसभा सीट पिछले दो दशक से बीजेपी के कब्जे वाली सीटों में गिनी जाती है। यहां से फिलहाल प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सांसद हैं और भाजपा ने उन्हें दोबारा टिकट देकर रिपीट किया है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

लेकिन सोशल मीडिया में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव के साथ जूनियर बच्चन उर्फ अभिषेक बच्चन की फोटो वायरल हो रही है, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि वो खजुराहो से बीजेपी के खिलाफ बड़े चेहरे हो सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो कहीं न कहीं सांसद वीडी शर्मा को कड़ी चुनौती मिल सकती है। इस बार का खजुराहो लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प होगा।

आपको बता दें, खजुराहो लोकसभा सीट में भी 8 विधानसभाएं आती हैं जिनमें चांदला, राजनगर, पवई, गुन्नौर, पन्ना, विजयराघवगढ़, मुड़वारा, बहोरीबंद शामिल हैं। इन सभी विधानसभाओं पर बीजेपी काबिज है।खजुराहो लोकसभा सीट में 20 लाख से अधिक मतदाता हैं। जो तीन जिले की आठ विधानसभाओं में निवासरत हैं। इसमें कटनी, पन्ना और छतरपुर शामिल है।

वहीं, जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता लागू करते हुए धारा-144 भी लगा दी है। खजुराहो लोकसभा में इस बार 8,468 नए मतदाता जोड़े गए हैं, जिसे मिलाकर कुल 7,44,281 मतदाता हैं। इसमें महिला तीन लाख 80 हजार 566 तो पुरुष तीन लाख 63 हजार 702 और अन्य 13 वोटर्स शामिल हैं, जिनके लिए एक नया मतदान केंद्र शामिल करते हुए कुल 869 मतदान केंद्र बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *