Uttar Pradesh

यूपी : AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमले के बाद मेरठ जोन में हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में लोगों को समझाया जा रहा

यूपी : गुरुवार शाम मेरठ के किठौर में चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली लौट रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर पिलखुआ में जानलेवा हमले के बाद मेरठ जोन में हाई अलर्ट हो गया है।

मेरठ शहर में पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान चलाया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात कर दी गई है। ओवैसी पर हमले की जानकारी लगते ही पुलिस अलर्ट हो गई। मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत, हापुड़ व बुलंदशहर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी हो गया।

मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में खासतौर पर मुस्लिम इलाकों में पुलिस ने गश्त की व फ्लैग मार्च निकाला है। जिम्मेदार लोगों के साथ मीटिंग की और उनको समझाया कि बेवजह कोई उन्माद न करें। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि पुलिस अलर्ट हो गई है। संघन चेकिंग कर संवेदनशील इलाकों में लोगों को समझाया जा रहा है।

Most Popular