Other states

यूपी के बाद अब हरियाणा सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा

यूपी के बाद अब रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं को मुफ्त सफर का तोहफा दिया है। रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चे के साथ मुफ्त सफर कर पाएगी। अधिकारियों का दावा है कि महिलाएं अपने बच्चें के साथ हरियाणा में कहीं पर भी आ जा सकेगी।

प्रदेश के परिवहन मंत्री ने बताया कि महिलाएं व 15 साल के बच्चे को रक्षाबंधन पर रोडवेज की बस में मुफ्त सफर कर सकते हैं। पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही थी लेकिन पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते इसकी अनुमति नहीं दी गई। लेकिन कोरोना के काबू में होने के कारण इस बार सरकार ने सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया है।

Most Popular