सड़क व नाली की समस्या से नाराज होकर ग्रामीणो ने सड़क पर धान की रोपाई किया
- गोरखपुर।* विधानसभा 326 चौरीचौरा क्षेत्र के भगवानपुर स्थित सड़क पर जलजमाव की समस्या से नाराज ग्रामीणो ने दिलीप मद्धेशिया के नेतृत्व में सड़क पर धान की रोपाई करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ8 मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क व नाली की मरम्मत की मांग किया
अभिषेक यादव,रामायण पासवान ,गुलशन यादव,महातम मौर्य , दुर्गेश यादव,गुड्डू मौर्या ,छोटू यादव,रामसूरत प्रजापती , रविन्द्र यादव,मनोज मद्धेशिया,निलेश , जंगबहादुर,जितेन्द्र पासवान उर्फ चुम्मा भाई मौजूद रहें
इस संबंध में चेयरमैन प्रतिनिधी मुण्डेरा बाजार ज्योती प्रकाश गुप्ता से वार्ता कि गई तो उन्होने बताया कि सड़क का मामला पी डब्लयू डी का है और जो जल निकासी की समस्या है उसके मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया हैl
