सेना प्रमुख: शनिवार को थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने अहमदाबाद डिजाइन वीक 3.0 में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, चेन्नई और लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर ने पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को बदलकर रख दिया है।
जहां तक सेना का सवाल है, तो अब हम जो कुछ भी खरीदते हैं उसका 85 प्रतिशत हिस्सा भारतीय कंपनियों से है। सेना प्रमुख ने कहा कि, किसी समस्या के बारे में बात करते समय 4 ‘डी’ को ध्यान में रखने की जरूरत है। ये चार डी हैं- डिस्कवर, डिफाइन, डेवेलप और डिलीवर।
गांधी नगर में हो रहा यह तीन दिवसीय कार्यक्रम “डिजाइन एंड इनोवेशन इन डिफेंस एंड एयरोस्पेस” विषय पर आधारित है। इसमें कई रक्षा विशेषज्ञों के शामिल होने की संभावना है।
