आज से दो दिन बाद, 20 जुलाई को भारतीय टाइम शाम को छह बजकर तीस मिनट पर होगी लिफ्ट अफ l
57 साल की जेफ बेज़ोस के साथ महाकाश यात्रा पर रहेंगे उनके भाई 53 साल के मार्क, उड़ान एक्सपर्ट 82 साल के वाली फांक, और 18 साल उम्र के फिजिक्स की छात्र अलिवर डैमन ।
वेस्ट टेक्सास में वैन हर्न के पास कंपनी की अपनी उड़ान स्थल से होगी लिफ्ट अफ। BlueOrigin.com इसका सिधा प्रसारण भी करेगा भारतीय टाइम शाम को साढ़े चार बजे से।