India

BREAKING NEWS: 15 जगहों पर सीबीआई ने अवैध खनन घोटाले में मारे छापे

पश्चिम बंगाल: सीबीआई ने आसनसोल में ईसीएल के पट्टे वाली जमीन से अवैध खनन व कोयला चोरी के मामले में पिछले साल 27 नवंबर को छह नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच एजेंसी का आरोप है कि अवैध खनन में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ था।

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) में करोड़ाें रुपये अवैध खनन घोटाले में बुधवार को 15 ठिकानों में छापे मारे। इनमें ईसीएल के तत्कालीन दो महाप्रबंधक (मौजूदा व एक सेवानिवृत्त), सुरक्षा प्रबंधक व निरीक्षक और एक कोयला एजेंट के ठिकाने शामिल हैं।

सीबीआई की टीम ने पदस्थ महाप्रबंधक के पास से 20 लाख रुपये की नकदी, गहने और कुछ संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं अन्य आरोपियों के यहां से संपत्ति के दस्तावेज, लॉकर की चाभियां और कुछ अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
इससे पहले पश्चिम बंगाल में 100 जगहों पर सीबीआई ने छापे मारे थे और जांच के दौरान एक निजी व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था।

Most Popular