सन्दीप मिश्रा

कानपुर 13 अगस्त : आजादी के 75 वे वर्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव वर्ष में प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशेष परिवर्तन किया है अब सरकार,कानून और समाज के जिम्मेदार महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखते हुए स्वाबलंबन व आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित कर रहे हैंl

उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया,राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ बेटी बचाओ कोरोना  मिटाओ पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के परिप्रेक्ष्य में अमृत महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के तहत नानाराव पार्क में आयोजित वीरांगना सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री जी के खेलो इंडिया अभियान का परिणाम ओलंपिक में महिला खिलाड़ियों का हीरक प्रदर्शन राष्ट्र की महिलाओं में एक नया जोश व जज्बे का जुनून पैदा कर गया,जो अभिभावक अपनी बच्चियों को खेलो में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित नहीं करते थे वह भी अब संकल्पित मन से अपने बच्चियों को खेलों में भाग  दिलाने के लिए तैयार हो चुके हैं l

कार्यक्रम संयोजिका नीतू शर्मा ने सभी का स्वागत माल्यार्पण करने के बाद कहा कि देश की प्रगति में आधी आबादी की बड़ी भूमिका पहले भी थी और आज अपने टोक्यो ओलंपिक प्रदर्शन से दुनिया को दिखा रही है इससे पूर्व ज्योति बाबा ने शहर की प्रमुख वीरांगनाओ को जिन्होंने अपने अल्प संसाधनों में भी समाज हित में उत्कृष्ट कार्यों की परंपरा स्थापित करने के साथ कोरोना कॉल में सुंदर उदाहरण कार्य प्रस्तुत किया है उनमें प्रमुख रेनू सिंह चंदेल,आगाज संस्था,अनीता दुआ लक्ष्य संस्था, रेनू गुप्ता व ढोड़ी घाट में महिला आश्रम को स्थापित करने वाली विमल माधव इत्यादि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया,अन्य प्रमुख शब्बो जी,हरदीप सिंह सहगल, पूजा, सोनम वाल्मीकि,श्यामा,सुनीता,रोहित कुमार,विजय कुशवाहा इत्यादि थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *