Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: शराब की दुकान को लेकर महिलाओं ने जमकर किया हंगामा, मुख्यमंत्री जी के पास किया शिकायत

चौरीचौरा गोरखपुर : चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भौवापार स्थित देशी शराब की दुकान पर रविवार को महिलाओ ने दुकान बंद कराने को लेकर जमकर हंगामा किया

उनका आरोप है कि इस दुकान को बंद कराने के लिए मुख्यमंत्री जी के पास शिकायत किया गया है लेकिन फिर भी दुकान बंद नही हो रही है और यह दुकान यहां कि नही है लेकिन दूसरे जगह की दुकान होने के बाबजूद यहां पर यह दुकान संचालित हो रही है और गांव की महिलाएं त्रस्त हैंl

आए दिन यहां कि महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार होता रहता है इसलिए यहां पर शराब की दुकान का संचालित होना किसी भी दशा में सही नही है महिलाओ की भीड़ देख दुकान के मुंशी की सूचना की पर दुकान के मैनेजर मौके पर पहुंचे तथा उन्होने एक सौ बारह नंबर पर पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओ को समझा बुझाकर शांत कराया l

वहीं दुकान के मुंशी ने बताया कि जो महिलाएं देशी शराब की दुकान बंद कराने का प्रयास कर रही हैं वह अवैध कच्ची शराब का कारोबार करती हैं इसलिए वह नही चाहती है कि सरकारी देशी शराब की दुकान यहां पर रहे इसलिए वे तमाम प्रकार का आरोप लगा रही हैं।

Most Popular