यूपी का मौसम: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश की कमी, धूप और बढ़ते तापमान से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप की तल्खी और उमस से लोग बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज से यूपी में दोबारा मौसम में बदलाव की उम्मीद है। इस बीच प्रदेश में पूर्वा हवाएं भी चलने के आसार हैं।

बुधवार से अगले दो तीन दिन यूपी के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है। बूंदाबांदी की शुरुआत पूर्वी उत्तर प्रदेश से होगी। इस दौरान पूर्वा हवाएं भी चलेंगी। इससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को राहत मिलेगी।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में नए बन रहे कम दबाव क्षेत्र और विकसित हो रहे नए वेदर सिस्टम के असर से बुधवार से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच प्रदेश भर में पूर्वा हवाएं भी चलेंगी।

इन दिनों यूपी में मानसून के एकाएक सुस्त पड़ने से सितंबर महीने में भी गर्मी लोगों को खूब परेशान कर रही है। उमस भरी गर्मी से लोगों को स्किन की दिक्कतें आ रही हैं। जिन इलाकों में खाली प्लाटों में पानी जमा है वहां यह दिक्कत ज्यादा है। दिन में तेज धूप और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों को अब  दोबारा बूंदाबांदी और राहत का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *