राज्य सभा में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प को लेकर केंद्र सरकार और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं. जिसके बाद अब आठ केंद्रीय मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की जनता इंतजार करती है कि उनसे जुड़े हुए विषयों को सदन में उठाया जाए, वहीं विपक्ष का सड़क से संसद तक एकमात्र एजेंडा सिर्फ अराजकता रहा. घड़ियाली आंसू बहाने की बजाए इनको देश से माफी मांगनी चाहिए.
वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस और उसकी मित्र पार्टियों ने पहले से ये तय कर लिया था कि हम इस बार संसद नहीं चलने देंगे. उन्होंने महत्वपूर्ण बिलों पर भी चर्चा नहीं होने दी. उन्होंने कहा कि साढ़े सात साल बाद भी वो जनादेश स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. खासकर कांग्रेस को ऐसा लगता है कि ये हमारी सीट थी और इसे मोदी जी ने आकर छीन लिया. उनकी इसी मानसिकता की वजह से ये सब हो रहा हैं.
