✍️विकास शुक्ला
*अयोध्या।*
पुरा बाजार अयोध्या स्वतंत्रा संग्राम के अग्रदूत एवं प्रथम महानायक मंगल पांडे के जन्म उत्सव का आयोजन कौटिल्य एकेडमी में अमर शहीद मंगल पांडे वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक अवधेश पांडे की ओर से किया गया कार्यक्रम में सोसाइटी के प्रबंधक अवधेश पांडे वा संरक्षक खंड शिक्षा अधिकारी हरिओम तिवारी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया संस्था की छात्रा पूजा सिंह ,निमिषा यादव ,कविता यादव, शिल्पा शर्मा, शीतल शर्मा व मनीषा सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया सेनानी की आदम कद प्रतिमा लगाने के साथ ही गांव को आदर्श गांव व पर्यटक स्थल के रूप में उनकी जन्मस्थली का विकास करने की मांग की गई कार्यक्रम में दुगावा गांव के मंगल पांडे के वंशज अवधेश पांडे, श्याम बहादुर पांडे ,राजा पांडे ,ध्रुव पांडे, प्रयाग दत्त पांडे, सीताराम पांडे, सौरभ पांडे, रामगोपाल, वंश गोपाल, प्रभाकर ,सचिन व अन्य लोग मौजूद रहे
