Uttar Pradesh

बैंक घोटाला: 23 हजार करोड़ का बैंक घोटाले मामले में मायावती बोलीं- बैंक घोटाले की खबर लोगो मे बेचैनी व आक्रोश बढ़ाने वाली

बैंक घोटाला: मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देश की जनता लम्बे समय से भयंकर गरीबी, बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई आदि की मार झेल रहे लोगों के लिए रोजी-रोजगार की कोई अच्छी खबर आने के बजाय, करीब 23 हजार करोड़ रुपए के सबसे बड़े बैंक घोटाले की खबर बेचैनी व आक्रोश बढ़ाने वाली है। क्या देश कभी बैंक घोटालों से मुक्त होगा?

23 हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले की खबर जनता का आक्रोश और बेचैनी बढ़ाने वाली है। ऐसे में जरूरी है कि केंद्र सरकार जनता की आशंका को दूर करे कि उनकी कमाई बैंक में सुरक्षित रहेगी। इस मामले पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं जिस पर भाजपा ने यह कहकर पलटवार किया है कि ये घोटाला कांग्रेस के समय में हुआ। हमने तो खुलासा किया।

ताज़ा बैंक घोटाले में किसी घोटालेबाज की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से भी लोगों के मन में अनेकों प्रकार के संदेह पैदा हो रहे हैं जो कि स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। इसीलिए केन्द्र सरकार इस जन आशंका को भी दूर करे कि बैंकों में जमा लोगों की कमाई वाकई सुरक्षित है और रहेगी?

Most Popular