Uttar Pradesh

मैनपुरी: मैनपुरी में हुआ बड़ा हादसा, सवारियों से भरा ऑटो सड़क किनोर पलटी, आठ यात्री हुए घायल

मैनपुरी: गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना औंछा में  सवारियों से भरा ऑटो सड़क किनारे पलट गया। ऑटो पलटने ही चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सवारियों को ऑटो से निकाला। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

ऑटो सवार यात्री नगला मोती में हो रहे सत्संग को सुनने जा रहे थे। घायलों के नाम सुनीता पत्नी वीरपाल निवासी नगला कुंजल, रीता पत्नी रामौतार, राधेश्री पत्नी विनोद, मुन्नी पत्नी अवधेश निवासीगण नगला वंशी, रणजीत पुत्र साहवीर सिंह बुढर्रा, वीरपाल पुत्र ग्याप्रसाद, मायादेवी पत्नी वीरपाल निवासीगण जोधपुर फिरोजाबाद, मनोज पुत्र रामबाबू विजौली फिरोजाबाद हैं, जिन्हें उपचार के लिए औंछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है।

Most Popular