मथुरा में कंस वध मेला: उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोपाष्टमी और अक्षय नवमी के बाद अब शनिवार को यानी आज कंस वध मेला का आयोजन होगा। इसकी तैयारियां शहर में चतुर्वेदी समाज द्वारा कर ली गई हैं। माथुर चतुर्वेद परिषद इस आयोजन को भव्य बनाने में जुटा है। लोगों ने मेला के लिए अपने लट्ठ तैयार कर लिए हैं, जिनके साथ मेले में शामिल होंगे।
कंस वध के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले मेला की परंपरा प्राचीन है। इस परंपरा को उत्सव के रूप में शहर का चतुर्वेदी समाज सदियों से मनाते आ रहा है। यही धार्मिक परंपरा एक बार फिर शनिवार को शहर में निभाई जाएगी, जिसका उत्साह चतुर्वेदी समाज में घर-घर देखने को मिलेगा। समाज का दावा है कि जिस वक्त कृष्ण- बलराम कंस को मारने गए थे तो चतुर्वेदी समाज के पहलवानों ने साथ दिया था।
कंस मेला को लेकर श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने मेला के दौरान किसी भी व्यक्ति या समाज को कोई परेशानी न हो इसी के दृष्टिगत मेला क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा है। यह मेला सायं 4 बजे से शुरू होगा।