यूपी: पावन सावन का महीना शुरू हो गया है, और शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस बीच 2 अगस्त यानि आज शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ, बागपत, गाजियाबाद तीनों जिलों में हवाई दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह इस साल भी शिवभक्त कांवड़ियों पर आसमान से फूल बरसाएंगे।
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आज यूपी के तीन जिलों का दौरा करेंगे। सीएम का कांवड़ यात्रा रूट पर हवाई सर्वे करने का कार्यक्रम है। वह हवाई सर्वेक्षण के दौरान कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी 11.20 बजे लखनऊ से राजकीय विमान से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से राजकीय हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री मेरठ के औघड़नाथ मंदिर, बागपत के पुरा महादेव और गाजियाबाद जिले के दुग्धेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा का जायजा लेंगे।
बता दें कि कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी के पहले ही सख्त निर्देश हैं। इधर मुख्यमंत्री के तीन जिलों में कार्यक्रम के बाद गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद में 29 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी पहले ही जिला प्रशासन द्वार जारी किए हैं।