यूपी का मौसम: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मानसून के फिर से सक्रिय होने से लगभग पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश जारी हैं। इस बारिश से यूपी में काफी दिनों तक उमस और गर्मी झेलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में मानसूनी झमाझम बारिश लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी अच्छी बरसात होने का अनुमान जताया है। साथ ही जारी मासिक पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त से सितंबर तक के मौसम में अच्छी बरसात होने और तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।
यूपी के इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
शुक्रवार को यानी आज भी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बरसात हो सकती है। बांदा, चित्रकूट, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन और आसपास के लिए भारी बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी की बात करे तो उत्तर प्रदेश में एक जून से एक अगस्त तक की अवधि में 325.8 मिमी औसत बरसात हुई है। सामान्य औसत 365.9 है। यानी कुल 11 फीसदी कम बरसात हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान बता रहे हैं कि अगस्त से सितंबर तक बारिश और गर्मी साथ-साथ अपना असर दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक बरसात के आसार हैं। वहीं तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा। आपको बता दें कि मॉनसून का आधा सफर पूरा हो चुका है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अब अगस्त और सितंबर में देश भर में सामान्य से अधिक बारिश होगी।