कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंची नंदीग्राम की लड़ाई, अब 24 जून को सुनवाई करेगी अदालत

पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की नंदीग्राम से पराजय को लेकर दायर मामले की सुनवाई शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में नहीं हो सकी. इस मामले की सुनवाई गुरुवार यानी 24 जून को होगी. बता दें कि शुभेंदु अधिकारी से मिली हार को लेकर ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाई कोर्ट हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. आज इस मामले की सुनवाई होनी थी,लेकिन आज केवल अदालत में मेंशन ही हो सका. गौरतलब है कि नंदीग्राम विधानसभा सीट पर भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव हार चुकीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हार मानने को तैयार नहीं हैं और उन्होंने इस सीट की पूरी चुनाव प्रक्रिया को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया था.

दरअसल, हालिया विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर कांटे की टक्कर में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 2,000 से कम वोटों से हराया. चुनाव आयोग ने नंदीग्राम विधानसभा सीट पर फिर से मतगणना कराने के तृणमूल कांग्रेस के अनुरोध को खारिज कर दिया था. नंदीग्राम में हार के बाद ममता ने सात मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह था कि वह चुनाव कहां से लड़ेंगी. आखिरकार, उनकी पारंपरिक सीट भवानीपुर से जीते टीएमसी के विधायक शोभन देव चटर्जी ने इस्तीफा दे दिया. यह तय है कि ममता यहीं से चुनाव लड़ेंगी. बंगाल में 2011 के विधानसभा चुनाव में भवानीपुर से तृणमूल के सुब्रत चुनाव जीते थे. उनके इस्तीफे के बाद ममता ने यहां उप-चुनाव लड़ा था और जीती थीं. 2016 में भी वे इसी सीट से लड़ीं और जीतीं थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *