Sport

झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 से ज्यादा ओवर करने वाली और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 ज्यादा ओवर करने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बन गईं हैं। झूलन महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। 

पिछले दिनों भारत-इंग्लैंड के मैच खेला गया। सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का मौका दिया। बारिश के कारण मुकाबला तय समय से देरी से शुरू हुआ और प्रति पारी 47 ओवर की खेली गई। इंग्लैंड की पूरी टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान मिताली राज (75) के रन की उम्दा पारी की बदौलत मैच जीत लिया। वहीं झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 या ज्यादा ओवर करने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बन गईं हैं।

झूलन गोस्वामी ने 333 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं 
झूलन महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने कुल 333 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। झूलन गोस्वामी ने टेस्ट में 41 विकेट झटके। इसके अलावा वनडे में 236 विकेट ले चुकी हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 56 विकेट चटकाए हैं। झूलन भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बेहतरीन गेंदबाज रही हैं

Most Popular