National

पानीपत से बिहार जा रही स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी, महिला की मौत, 50 लोग घायल

नई दिल्ली के थाना दरबारी कालोनी के बस चालक सुरेंद्र सिंह (34) हरियाणा के पानीपत से स्लीपर बस लेकर बिहार जा रहे थे। बस में बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर समेत पांच जिलों के 150 श्रमिक सवार थे।


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना तालग्राम के निकवा टोला प्लाजा के पास रविवार दोपहर करीब ढाई बजे बस डिवाइडर से टकराकर बिजली के पोल तोड़ती हुई सौ मीटर दूर जाकर पलट गई। इससे बस में चीख पुकार मच गई।


इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 50 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 13 लोगों को ज्यादा चोट लगी है। घायलों को यूपीडा एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। कुछ घायलों का मौके पर ही एंबुलेंस में उपचार किया गया।

तीन लोगों को मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर किया गया, वहां समस्तीपुर जिले  के मुड़ियारी गांव की रहने वाली सरिता (28) पत्नी केशव पासवान की मौत हो गई। स्लीपर बस को क्रेन की मदद से थाने में खड़ा करा दिया गया।

Most Popular