यूएई में भारतवंशी को लगा 40 करोड़ का जैकपॉट, जानें पूरा मामला

संयुक्त अरब अमीरात में 37 वर्षीय एक भारतीय चालक और विभिन्न देशों के उसके नौ सहयोगियों ने दो करोड़ दिरहम की लॉटरी जीत ली। ‘खलीज टाइम्स’ ने शनिवार को बताया कि केरल निवासी और अबु धाबी में चालक का काम करने वाला रंजीत सोमराजन पिछले तीन साल से टिकट खरीद रहा था। मीडिया रिपोर्ट में सोमराजन के हवाले से कहा गया, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा जैकपॉट लगेगा। मुझे लगा था कि मैं दूसरे या तीसरे स्थान की लॉटरी जीत सकता हूं।’’ उसने कहा कि इस बार दूसरा पुरस्कार 30 लाख और तीसरा पुरस्कार 10 लाख दिरहम था। जैकपॉट लगने के बाद से सोमराजन के पास उसके मित्रों एवं प्रियजन के फोन लगातार आ रहे हैं। सोमराजन ने कहा कि मैं 2008 से यहां हूं। दुबई टैक्सी और विभिन्न कंपनियों के साथ ड्राइवर के रूप में काम किया है। पिछले साल एक कंपनी के साथ ड्राइवर-कम-सेल्समैन के रूप में काम किया, लेकिन वेतन में कटौती के करण जीवन कठिन दौर से गुजरा। लेकिन अब जैकपॉट लगने से बेहद खुशी मिली।

सोमराजन नौ अन्य लोगों के साथ इनाम की राशि साझा करेंगे। रंजीत सोमराजन ने कहा कि वह कुल 10 लोग हैं। अन्य लोग भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे विभिन्न देशों से हैं। वे एक होटल की पाìकग में काम करते हैं। हमने ‘दो खरीदों एवं एक मुफ्त पाओ’ पेशकश के तहत टिकट खरीदा. हर व्यक्ति ने 100 दिरहम दिए। टिकट 29 जून पर मेरे नाम पर लिया गया। उसने कहा कि मुझे पूरा भरोसा था कि ईश्वर की कृपा एक दिन मुझ पर होगी।इससे पहले, पिछले साल 35 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति ने एक करोड़ दिरहम यानी 19.90 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता था। पंजाब के निवासी गुरप्रीत सिंह ने पिछले साल अगस्त में लाटरी टिकट खरीदा था। आयोजकों ने तीन सितंबर को सिंह को फोन किया और उन्हें बताया कि उन्होंने लाटरी जीती है तो उन्हें लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है। सिंह पिछले दो साल से अधिक समय से बिग टिकट रैफल लाटरी में हिस्सा ले रहे थे। लेकिन सोशल मीडिया पर होने वाले लकी ड्रा पर उनका ध्यान बहुत कम जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *