गोंडा: गोंडा जिले के खरगूपुर इटहिया नवीजोत गांव में एक बड़ा हादसा हुआ, गांव के पास पोखरे में गणेश लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन युवक पैर फिसलने से पोखरे में डूब गए।
थाना खरगूपुर क्षेत्र के इटहिया नवीजोत गांव में गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। शाम को विसर्जन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग गांव के पास ही पक्के पोखरा पर गए थे। पोखरे में कमलेश पाठक (32), सचिन वर्मा(20) व अजय यादव(18) सहित कई लोग विसर्जन के लिए पोखरे के पानी में उतरे थे। जहां अधिक पानी होने के चलते तीनों युवक डूब गए।
लोगों ने तीनों युवकों की तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम समेत तीन थानों की पुलिस बुला ली गई। ग्रामीणों समेत गोताखोरों ने फिर तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद देर शाम तीनों युवकों पोखर से निकाला जा सका। उनको सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
