यूपी: उत्तर प्रदेश सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बुजुगों को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देती है। इस बीच यूपी के बुजुगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है। दरअसल बुजुर्ग जनवरी- फरवरी और मार्च 2024 की पेंशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, लेकिन अब उनका इंतजार ख़त्म होने वाला है। क्योकिचुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले प्रदेश के 52 लाख गरीब बुजुर्गों के खातों में पेंशन की राशि पहुंच जाएगी। जिसके लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।
वित्तीय वर्ष में अब तक तीन तिमाही की राशि पात्र लाभार्थियों के खातों में भेजी जा चुकी है, और अब मार्च के दुसरे सप्ताह में आचार संहिता लागू होने की उम्मीद है, ऐसे चौथी किस्त तीन से चार दिनों में खातों में पंहुच जाएगी ।
विभाग का कहना है कि जिन बुजुर्गों का डाटा ठीक है, उन्हें पीएफएमएस के जरिये भुगतान की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जैसे-जैसे अन्य पेंशनरों का बैंक खाता आधार से जुड़ने के बाद सत्यापन होगा, वैसे वैसे पेंशन उनके खातों में पहुंचेगी। मार्च के दुसरे सप्ताह में आचार संहिता लागू होने की उम्मीद है।