कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है। अगले हफ्ते से कई राज्यों में स्कूल कॉलेज खोले जाएंगे। 16 जुलाई से हरियाणा में स्कूल खुल रहे हैं तो 15 जुलाई से गुजरात सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई की जाएगी। हरियाणा सरकार ने 16 जुलाई से बड़े बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है।
बिहार में 10वीं कक्षा से ऊपर के स्कूल/कॉलेज सोमवार से खुल जाएंगे। अभी 50% स्टूडेंट्स की उपस्थिति होगी। पीटीएम मीटिंग भी ऑनलाइन की जाएगीl हरियाणा में 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुलेंगे। शुक्रवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्कूल खोले जाने का एलान किया उन्होंने कहा है कि पहले कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले जाएंगे। स्थिति सामान्य रही तो अन्य कक्षाओं के लिए भी स्कूल खुलेंगे। लेकिन कोरोना सावधानियो को ध्यान मे रखते हुए l