अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया। ट्रेलर के बाद अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘बेलबॉटम’ जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। इस मोस्ट अवेटेड ट्रेलर में एक बार फिर से अक्षय कुमार का देशभक्त ऑफिसर वाला किरदार देखने के मिल रहा है। बता दें कि फिल्म में अक्षय एक ऐसे जासूस का किरदार निभा रहे हैं, जो बेहद अहम मिशन पर निकला है। साथ ही इसमें अक्षय यानी ‘बेलबॉटम’ के एक के बाद एक मजेदार डायलॉग्स भी सुनने को मिल रहे हैं।
