म्रृतका-मुन्नी पत्नी रमजान अली
उम्र- 40 वर्ष
ग्राम-गबड़ुआ सदर कोतवाली महराजगंज
घटना 31 जुलाई 2021 की है, मृतका के पारिवारिक झगड़े जिसमें जेठ जेठानी, देवरानी,और परिवार के लोगों के द्वारा मारपीट हुई जिसमें मृतका को बुरी तरीके से मारा गया, जिसमें स्थानीय कोतवाली में नामजद मुकदमा धारा भादवि 304 के अन्तर्गत दर्ज कर मुख्य अभियुक्त इसहाक को गिरफ्तार कर लिया है!
