अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग शादी कर ली. कल केवल परिवार के करीबी लोग और रिश्तेदार के बीच अनिल कपूर के घर बेहद ही प्राइवेट फंक्शन हुआ. जिसमें अर्जुन, खुशी, शनाया कपूर जैसे फैमिली मेंबर्स के अलावा रिया की खास दोस्त मसाबा गुप्ता भी नजर आए.
बता दें कि कपूर फैमिली के छोटे दामाद करण बूलानी एक फिल्म निर्माता है. उन्होंने रिया कपूर की फिल्म आयशा और वेकअप सिड में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया था जिसके दौरान ही दोनों करीब आए थे. साथ ही सोनम कपूर भी लन्दन में काफी टाइम बिताने के बाद मुंबई लौट आई है.
शादी का फंक्शन खत्म होने के बाद रिया को करण बूलानी के साथ कार में बाहर जाते हुए देखा गया. इस दौरान कपल मीडिया के कैमरों से बचते नजर आए. उन्होंने रेड कलर की ड्रेस के साथ मास्क भी पहन रखा था.
