Health

देश में कोरोना अपडेट: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट, बीते 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए मामले, 313 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना: त्योहारों के बाद से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ती जा रही है। दैनिक मामलों में कमी हो रही है। हालांकि, शनिवार की अपेक्षा रविवार को जारी आंकड़ों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार के जारी आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,488 नए मामले सामने आए हैं।  वहीं लोगों की 313 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा 12,329  लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 1,22,714 सक्रिय मरीज बचे हैं। देश में कोरोना से रिकवरी दर की बात करें तो यह 98.29 फीसदी है। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,39,22,037 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 4,65,662 मौतें हुई हैं। इसके अलावा अभी तक 3,45,10,413 कुल कोरोना के मामले सामने आए हैं।

Total cases 3,45,10,413
Total recoveries 3,39,22,037
Death toll 4,65,662
Active cases 1,22,714

Total Vaccination: 1,16,50,55,210

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top