Education

एलयू: सूचना प्रौद्योगिकी से संभावित हेराफेरी पर रोक का प्रयास

आगामी 06 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी॰एड॰ 2021-23 के संचालन में सूचना-प्रौद्योगिकी के नवीनतम संसाधनों व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) व मशीन लर्निंग का प्रयोग करते हुए ऐसे लगभग 450 अभ्यर्थियों को चिह्नित कर लिया गया है जिन्होंने दो या तीन ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे हैं। ऐसी संभावना व्यक्त की जाती है कि ऐसे अभ्यर्थी एक केंद्र पर स्वयं तथा दूसरे केंद्र पर उनके स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा में सम्मिलित हो। ऐसे अभ्यर्थियों की सूचना सम्बन्धित परीक्षा केंद्रों तक भी पहुंचाई जा चुकी है तथा इनका सतत् अनुश्रवण किया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी इस प्रयास के लिए समान जनपद तथा अलग-अलग जनपद चयनित का प्रयास करते हैं लेकिन अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग से इनके इस प्रयास को निष्फल किया गया है। ऐसे प्रयासों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि मूल अभ्यर्थी के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा में सम्मिलित न हो सके। यदि मूल अभ्यर्थी के स्थान पर कोई भी अन्य व्यक्ति परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Most Popular