देवरिया जनपद की सड़क पर चल रहे हैं तो वाहन चालक से सावधान रहें। हो सकता है कि वह बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही सड़क पर फर्राटे से अपने वाहन को दौड़ा रहा हो। चौकिए मत, यह बात सौ फीसद सही है। यह एआरटीओ कार्यालय के रिकार्ड दावा कर रहे हैं।
जिले में वाहनों की संख्या
जिले में 3 लाख 75 हजार वाहनों की संख्या है, जिसमें सर्वाधिक बाइक तीन लाख के करीब हैं। इसके अलावा 1800 ट्रक, 600 के करीब स्कूली व निजी बसें, 21 हजार कार, 2350 ई रिक्शा व अन्य वाहन शामिल है। जबकि जनपद में एक लाख 65 हजार लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस है।
हर दिन तैयार हो रहे चालीस ड्राइविंग लाइसेंस
अब आन-लाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनता है।
पहले 75 से 80 ड्राइविंग लाइसेंस हर दिन तैयार होते थे, लेकिन शासन के निर्देश के बाद अब केवल 36 से 40 ड्राइविंग लाइसेंस तैयार किए जा रहे हैं। जबकि हर दिन 70 से 75 ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल किया जा रहा है।
यह है नियम व जुर्माना
-बिना कागजात वाहन चलाने पर पांच हजार
-शारीरिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति द्वारा वाहन चलाने पर 1000
-बिना नंबर प्लेट पर वाहन चलाने पर पांच हजार
-नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर दस हजार
-बिना डीएल वाहन चलाने पर दस हजार
-बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना दस हजार
बिना लाइसेंस वाहन चला रहे लोगों पर होगी कार्रवाई
एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की संख्या में कम है। हर दिन ड्राइविंग लाइसेंस बन रहे हैं। वाहनों की चेकिंग कर बिना लाइसेंस वाहन चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
