Maharajganj

महराजगंज: पैर फिसलने से नहर में गिरने से बच्चे की मौत

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: सिन्दुरियां थाना क्षेत्र के रामपुर मीर माइनर नहर में गिरकर 18माह बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया है। ग्रामसभा पतारेंगवा के टोला सीतलापुर के निवासी विशाल साहनी का अट्ठारह माह का बच्चा उस समय नहर में गिर गया जब उसकी माँ स्नान कर रही थी। घटना करीब शाम 5बजे  की है जब ग्रामीण धान की रोपाई के लिए सिवान में गए हुए थे ,घर पर विशाल की पत्नी बच्चे के साथ अकेली थी और बड़ा लड़का हीरा कहि खेलने गया था।मांको स्नान करते देख बच्चा बगल में नहर पर रखे सीमेंटेड पुल पार कर रहा था ।

पैर फिसलने से नहर में गिर गया और डुब गया ,बाद में खोजबीन शुरू हुई तो करीब 50 मीटर दूर बच्चे का शव मिला जिसे परिजन निजी अस्पताल में ले गए जहाँ डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया
परिवार के लोगों का रोरो कर बुरा हाल है।

Most Popular