लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2019 – 20 के लिए एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के मेधावी छात्रों के बीच पदक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 03 छात्र/छात्राओं को कुल 08 स्वर्ण पदक प्रदान किये गये विभाग की छात्रा सुश्री अनम खान को 06 स्वर्ण पदक प्रदान किये गये जिनमें समाज कार्य में सर्वोच्च अंक हासिल करने के लिए ‘‘विजयाशिला जेपी जायसवाल स्वर्ण पदक‘‘ एमए द्वितीय वर्ष में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने के लिए ‘‘राज माहिनी सयाल स्वर्ण पदक‘‘ छात्राओं के मध्यम फील्डवर्क में सर्वोच्च अंक हासिल करने के लिए श्रीमती रेशम देवी मौर्य स्वर्ण पदक पुनः एमए द्वितीय वर्ष की छात्राओं में सर्वोच्च अंक हासिल करने के लिए ‘‘विमल आनन्द मेमोरियल गोल्ड मेंडल और एमएसडब्ल्यू 2020 में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए श्री रामचन्द्र खिन्दुका स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त सुश्री मानसी सिंह वर्मा को श्री चैधरी बाबूराम नम्बरदार और ओबीसी/एससी/एसटी नियमित छात्रों के बीच एमएसडब्ल्यू की अंतिम परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने के लिए तुलसा देवी मेमोरियल प्रदान किया गया।

सामाजिक कर्तव्य एवं मानवाधिकार के पीजी डिप्लोमा में सर्वोच्च अंक लाने के लिए श्री अनिल पाठक को स्व राय साहब एम पी श्रीवास्तव स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के कला संकाय की अधिष्ठाता, प्रो प्रेम सुमन शर्मा थी। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि कडी मेहनत और अनुशासन का कोई विकल्प नहीं है उन्होंने सफल छात्र/छात्राओं को आर्शीवाद दिया और विश्वविद्यालय में सीखी हुई बातों को आगे ले जाने के लिए कहा।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रो अनूप कुमार भारतीय ने कहा कि प्रत्येक छात्र अद्वितीय और विशेष है उन्होंने भगवत् गीता को उद्धृत करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र में अपने लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता होती है बशर्ते प्रयास, मेहनत और इमानदारी से किया जाये। विभाग के प्रो दिनेश कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और स्वागत भाषण में कहा प्रत्येक छात्र में अपना कार्य करने और सभी के प्रयास महत्वपूर्ण हैं। इसी कडी में प्रो0 राजकुमार सिंह, ने पुरस्कार विजेता छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आपकी मेहनत ने ही आपको यहाॅ तक पहुॅचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *