India

पंजाब: पंजाब में आज पीएम मोदी की दूसरी रैली, पठानकोट में करेंगे विशाल जनसभा, रैली स्थल के आसपास सुरक्षा चाक चौबंद

पंजाब: बुधवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के पठानकोट में अपनी दूसरी चुनावी रैली करेंगे। रैली में करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है। पुलिस ने अभेद सुरक्षा चक्र बनाया है। भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि रैली में पंजाब के पड़ोसी जिलों के अलावा हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से भी लोग पहुंचेंगे

पंजाब पुलिस सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए लगातार बैठक कर रही है। रैली स्थल से सटे गांव भरोली कलां को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान पहरा दे रहे हैं। डीजीपी वीरेश कुमार भावरा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रैली स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीजीपी ने बैठक में फिरोजपुर में हुई चूक पर भी चर्चा की। कहा गया कि रैली में गड़बड़ी करने वाले अथवा किसी भी तरह की बाधा डालने की साजिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। सीआईडी व अन्य एजेंसियां और खुफिया तंत्र को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में एडीजीपी (एसपीजी) ने शिरकत की। इनके अलावा एडीजीपी राम सिंह, एडीजीपी अमित प्रसाद, आईजी मोहनीश चावला, एसएसपी सुरेंद्र लांबा सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। डीजीपी ने अफसरों को सुरक्षा चूक न होने देने व रैली स्थल और आसपास के इलाकों में कड़ी नाकाबंदी करने का निर्देश दिया।

Most Popular