म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। महिला ने कुमार के खिलाफ अंधेरी के डीएन नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि टी सीरीज़ के ही एक प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर कुमार ने उसके साथ रेप किया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने कहा “कंपनी के एक प्रोजेक्ट में काम करने के बहाने 30 वर्षीय महिला के साथ रेप के आरोप में डीएन नगर पुलिस स्टेशन में टी-सीरीज़ के प्रबंध निदेशक, भूषण कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच हो रही है अब तक किसी की गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पीड़िता ने पुलिस से तीन जगहों का जिक्र कर दावा किया कि उसके साथ उन्हीं जगहों पर रेप हुआ है। महिला के मुताबिक भूषण कुमार ने 2017 से 2020 तक उन्हें प्रताड़ित किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने उसका फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है।