फर्रुखाबाद: कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बसपा छोड़कर कांग्रेस मे शामिल हुए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का भी बयान सामने आया है, वह यूपी विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक प्रदेश के जिलों में दौरा और रैली कर रहे हैं।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा हिजाब, घूंघट, सलवार-सूट, बिंदी, भगवा रंग आदि हमारे देश की सभ्यता के प्रतीक हैं। फिर विवाद क्यों हो रहा है। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ फर्रुखाबाद सदर सीट से पार्टी प्रत्याशी लुईस खुर्शीद के समर्थन में प्रचार के बाद चुनाव कार्यालय में उन्होंने कहा कि महिलाएं क्या कपड़े पहनती हैं, इस पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। इन सबको लेकर विवाद कौन कर रहा है, यह भी किसी से छिपा नहीं है।

उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में जो रुझान आए हैं, उससे कांग्रेस के पक्ष में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। उन्होंने एक सभा में कहा कि हमने कांग्रेस को समर्थन न देकर बड़ी भूल की है। मुस्लिमों से सवाल किया कि जिन पार्टियों का हम समर्थन करते आ रहे हैं, उन्होंने हमें क्या दिया। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमें फर्रुखाबाद ने बहुत कुछ दिया। विदेश मंत्री के पद तक पहुंचाने में यहां के लोगों का ही योगदान है। फर्रुखाबाद गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। फिलहाल, लखनऊ जाने के लिए सोचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *