संभल: उत्तर प्रदेश का जिला बहराइच इन दिनों भेड़िये के आतंक की वजह से सुर्खियों बना हुआ है। इस बीच बहराइच में भेड़िये के आतंक के बाद पूर्वी यूपी में भी इसकी दहशत शुरू हो गई है। संभल जिले में भेड़िये ने चार लोगों को अपना निशाना बनाया है। इससे गांवों में डर का माहाैल बन रहा है। खतरे को देखते हुए के लिए रेफर कर दिया है।
घायल महिला के बेटे खूबाराम ने बताया कि उसकी मां शनिवार की शाम को घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर खेत पर गई थी। तभी अचानक भेड़िये ने उसकी मां पर हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास चारा काट रहे ग्रामीण व महिलाएं मौके पर पहुंजिलाधिकारी ने अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है।
श्यौराजपुर की मढ़ैया में भेड़िया के हमले में महिलाओं व किशोरियों के घायल होने की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई। भेड़िया के हमले में बुजुर्ग महिला के होनेघायलने की जानकारी मिलने के बाद डीएम डॉ. राजेंद्र पैन्सिया प्रशासन, राजस्व व स्वास्थ्य आदि विभागों को अलर्ट कर दिया। इसके चलते राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची। वहीं वन विभाग की टीम भी गांव पहुंच रही है। लेखपाल सचिन मित्तल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर गांव पहुंच रहे हैं। गांव से घटना की पूरी रिपोर्ट लेकर उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।