दो साध्वियों के साथ रेप मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की तबीयत बिगड़ने पर उसे पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है.
राम रहीम को पेट मे दर्द की शिकायत के बाद पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. आज सुबह 7 बजे राम रहीम को कड़ी सुरक्षा में जेल से पीजीआई लाया गया था. करीब 2 घंटे के बाद उसे फिर से जेल पहुंचा दिया गया है.
दूसरी बार राम रहीम को पीजीआई में लाया गया है. 12 मई को भी उन्हें बल्ड प्रेशर के कारण यहां लाया गया था. डेरा प्रमुख ने गुरुग्राम में अस्पताल में भर्ती अपनी मां से मुलाकात की थी. अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उसे गुरुग्राम के अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया, जहां वह दिन में रुका था और शाम को फिर उसे जेल ले आया गया.
52 वर्षीय राम रहीम इस समय राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से 250 किलोमीटर दूर रोहतक में उच्च सुरक्षा वाली सुनारिया जेल में बंद है.