दैनिक कोरोना मामलों में आज बड़ी गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 37566 नए केस, 907 मरीजों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम होने लगी है लेकिन तीसरी लहर की संभावना का डर अभी भी लोगों और जानकारों को सता रहा है। अब कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट स्वास्थ्य जानकारों के लिए नया चिंता का विषय बन गया है। क्योंकि डेल्टा प्लस के मामलों में भी वृद्धि हो रही हैं l कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट को देखते हुए अब कई राज्यों में लॉकडाउन में छूट देनी शुरू कर दी है। दिल्ली में सोमवार से जिम और योग संस्थान तक खुल गए हैं। इसके अलावा राजस्थान में कुछ नियम कानूनों की साथ धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं को आने की अनुमति मिल गई है।

देश में कोरोना वायरस के ताजा मामले जारी हो गए हैं। देश में बीते 24 घंटे में 37,566 नए मरीज सामने आए और इसी दौरान 907 मरीजों की जान गई। बीते 24 घंटे में 56,994 मरीजों ने कोरोना को हराकर घर वापसी की है।

Total cases: 3,03,16,897
Total recoveries: 2,93,66,601
Active cases: 5,52,659
Death toll: 3,97,637

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *