लखनऊ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रह गए ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर उप चुनाव 12 जून को होगा और मतगणना 14 जून को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव की अधिूसचना जारी कर दी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक पंचायत उप चुनाव के लिए 6 जून को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 7 जून तक नाम वापस ले सकेंगे।
12 जून को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 14 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी।
प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संबंधित ब्लॉक दफ्तर में होगी। जबकि जिला पंचायत सदस्य उप चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जिला मुख्यालय पर होगी।