Other states

बाइक सवार भाई बहन को ट्रक ने रौंदा, भाई की मौके पर ही मौत

काशीपुर : बाइक से जसपुर स्थित मौसी के घर जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने बुधवार को टक्कर मार दी। हादसे में भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बहन घायल हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

मानपुर निवासी 24 वर्षीय सन्नी पाल ङ्क्षसह सुबह बहन संदीप कौर के साथ मौसी के घर के लिए निकला। जसपुर रोड पर कुंडा थाने से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर ट्रक ने सन्नी की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कुंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। कुछ ही देर में सन्नी के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि चालक ट्रक को बहुत तेजी से चला रहा था। इस कारण अनियंत्रित होकर उसने बाइक को रौंद दिया। कुंडा पुलिस के अनुसार सन्नी अविवाहित था। उसके पिता गुरनाम ङ्क्षसह दूध कारोबारी हैं। बेटे की असमय मौत से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

Most Popular