Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई , तीन की मौत, दस लोग घायल

सिद्धार्थनगर। जिले के शोहरत गढ़ थाना क्षेत्र के धनगढ़िया भट्ठे के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो एक पेड़ से टकरा गई। जिससे इसमे सवार तेरह लोगों में से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं दस लोग घायल भी हो गए हैं।
प्राप्त सूचना के मुताबिक शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमवापुर तिवारी निवासी रामराज का परिवार अपने रिश्तेदार के साथ एक बोलोरो गाड़ी से शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बभनी बाजार के पास नगपरी गांव के पास लड़की देखने जा रहे थे। इस दौरान चेतिया मार्ग पर स्थित रेहरा-धनगढ़िया गांव के ईट भट्ठा के पास उक्त बोलोरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे इसमे सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें चालक अनूप त्रिपाठी शांति , राधेश्याम , मीरा , शुशीला , चंद्रमती , आरती , रामराज , शिवांगी , अमित , अंशू ,अनुज, खुशी आदि शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों व जेसीबी मशीन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए शोहरतगढ़ सीएचसी भेजा।जहां पर चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार मौर्य ने रामराज पुत्र नोहर उम्र 60 वर्ष निवासी रमवापुर तिवारी, अमित पुत्र शिवा उम्र 3 वर्ष निवासी भेड़िहवा को मृतक घोषित कर दिया है। जबकि जिला अस्पताल में राधेश्याम पुत्र सीताराम उम्र 45वर्ष निवासी सिकोटवा कपिलवस्तु नेपाल की मौत हो गई है। इस हादसे में घायलों नौ लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। चालक अनूप त्रिपाठी की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया है। इस संबंध पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Most Popular