ब्लाक प्रमुख चुनाव कार्यक्रम घोषित, आठ जुलाई को नामांकन, 10 को होगा मतदान

उत्‍तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव मैदान में भाग्‍य आजमाने के लिए भावी प्रत्याशी भी सक्रिय हो गए हैैं। जिला प्रशासन ने भी अपने स्‍तर से इस चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत आज यानी मंगलवार से ब्लाकों में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। ब्लाक प्रमुख के लिए जिला प्रशासन ने आरक्षण की सूची भी जारी कर दिया है। आयुक्त द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल होगा, उसी दिन दोपहर तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 9 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है। 10 जुलाई सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। 10 जुलाई को ही मतगणना होगी।

बता दें कि आगरा जिले में ब्लॉक प्रमुख 15 पद हैं। जिनमें छह ब्लॉक अनारक्षित हैं जबकि नौ पद आरक्षित हैं। 1257 क्षेत्र पंचायत सदस्य 15 ब्लॉक प्रमुख मतदान में शामिल होंगे। खंदौली के वार्ड 57 में क्षेत्र पंचायत सदस्य की आठ जून को मृत्यु हो गई। यहां पद रिक्त हैं। खंदौली में अब 93 सदस्यों की जगह 92 मतदान में शामिल होंगे। सबसे बड़ा ब्लॉक बरौली अहीर है। जहां 130 सदस्य चुने गए हैं। शमसाबाद और फतेहाबाद ब्लॉक में सदस्यों की संख्या 100 से अधिक है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी निर्मला फौजदार के मुताबिक निर्वाचन तिथियों में सार्वजनिक अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे। इस चुनाव के लिए समय कम दिया गया है। इसलिए जिला प्रशासन को कर्मचारियों की तैनाती के लिए आनन-फानन में व्यवस्था करनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *