गांव के लोगों का सालों का इंतजार खत्म हो रहा है। परौंख गांव के लोग अपने गाँव के बेटे से मिलने की आस से आनंदित हो रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के करीब 4 साल बाद आज पहली बार रामनाथ कोविंद रविवार को अपने पैतृक गांव परौंख जा रहे हैं। इस दौरान पुखरायां कस्बे में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद परिजनों, संबंधियों व मित्रों से मुलाकात कर पुरानी यादें ताजा करेंगे। स्वागत में पलक बिछाए ग्रामवासी घर-घर में घी के दीप जलाएंगे। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए द्वार-द्वार रंगोंली के साथ लिपाई की जा रही है। इससे गांव की भीनी खुशबू भी तरोताजा हो रही है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार सुबह 09:05 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचेंगे। इसके बाद चार स्थानों का भ्रमण और लोगों से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए परौंख और पुखरायां में तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को दोनों स्थानों पर पुलिस और प्रशासन के अफसर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।
गांव पहुंचकर कोविंद परौंख स्थित पथरी देवी मंदिर में दर्शन व पूजन के बाद आंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
परौंख में मंच पर मिलेंगे करीब 30 लोग
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मंच पर करीब 30 लोगों को मिलने की इजाजत दी गई है। हालांकि कोई भी उन्हें उपहार नहीं दे सकेगा। राष्ट्रपति के बालसखा राजकिशोर भी अपने मित्र से मिलने को बेताब हैं। आज उनकी भी इंतजार की घड़िया खत्म होंगी l
