बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय ड्रग्स मामले में एनसीबी की हिरासत में हैं। बीते दिनों मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज में ड्रग्स पार्टी करते हुए आर्यन खान पकड़ाए थे। कोर्ट ने आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजा है।
गौरतलब है कि एनसीबी आर्यन खान से लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान आर्यन ने कई खुलासे भी किए है। इस बीच शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी आर्यन खान से मिलने एनसीबी के ऑफिस पहुंचीं। हालांकि वो आर्यन से मिली या नहीं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है