जापान में इस साल की सर्दियों के पहले बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। देश के पूर्वोत्तर में एक मुर्गीपालन फार्म में एक अति रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है। जापान के कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए अकिता प्रांत के याकोते शहर में एक फार्म में अंडे देने वाली करीब 1,43,000 मुर्गियों को मारा जा रहा है।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि उस स्थान से 10 किलोमीटर तक की दूरी तक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है। मंत्रालय ने आगे कहा, ‘मौजूदा हालात के तहत हमें विश्वास है कि चिकन या अंडे खाने से एवियन इन्फ्लूएंजा इंसानों में नहीं फैल सकता है।’ लेकिन चीन में इस साल बर्ड फ्लू से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
