बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से छाई रहती हैं। इस वजह से कंगना को अक्सर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। अब एक बार फिर एक्ट्रेस सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। इस बार उन्होंने आजादी को लेकर एक बेतुका बयान दिया है। कंगना रनौट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक कार्यक्रम के दौरान कह रही हैं, 1947 में जो आजादी मिली वो भीख थी, असली आजादी 2014 में मिली। कंगना के इस बयान पर काफी बवाल मच गया है। एक्ट्रेस के बयान पर कई नेता भी नाराजगी जता रहे हैं।
कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार।
इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह? pic.twitter.com/Gxb3xXMi2Z
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 11, 2021