अमेज़न के संस्‍थापक जेफ बेजोस अपने तीन साथियों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा कर धरती पर लौट आए हैं. बेजोस ने इस ऐसा स्पेस टूरिज्म को बढ़ावा देना के लिए किया है. ऐसा पहली बार है, जब अपने निजी खर्चे पर सिविल यात्रियों को एक प्राइवेट रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष भेजा गया. भारतीय समय के अनुसार टेक ऑफ का समय शाम 6.30 बजे था. ये भी पहली बार है कि किसी इंसान को अमेज़न के संस्‍थापक की प्राइवेट स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के बनाए अंतरिक्ष यान में बैठने का अवसर प्राप्त हुआ है.

गौरतलब है कि एलन मस्क ने जेफ बेजोस और उनके साथी यात्रियों को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. मस्क ने ब्लू ऑरिजन के एक ट्वीट पर कमेंट कर “Best of luck tomorrow!” लिखा. इस बीच बेजोस की इस पूरी यात्रा को टेक-ऑफ से 90 मिनट पहले लाइव स्ट्रीम किया. इसके साथ ही बता दें कि ब्‍लू ओरिजिन ने इससे पहले अंतरिक्ष में 15 सफल मानवरहित मिशन में सफलता पाई है. बेजोस के साथ तीन और लोग भी इस यात्रा का हिस्सा थे, जो न्यू शेफर्ड क्रू का हिस्सा भी थे. इनमें बेजोस के भाई मार्क बेजोस, एक 82 वर्षीय पायलट एवं एविएशन सिक्योरिटी इनवेस्टिगेटर वैली फंक और ओलिवर डेमेन शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *