✍️विकास शुक्ला
अयोध्या
करोड़ों रूपयों की धोखाधड़ी कर फरार अनिबूलियन कम्पनी व आई-विजन कम्पनी से संबंधित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव अपराधियों तथा रोकथाम जुर्म जरायम के विरुद्ध श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एंव श्री रितेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर अनिबूलियन कम्पनी व आई-विजन कम्पनी के विरुद्ध पंजीकृत मु0अ0सं0 348/20 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि0 थाना मवई जनपद अयोध्या से सम्बन्धित अभियुक्त मनोज कुमार गुप्ता पुत्र देवी प्रसाद गुप्ता उम्र करीब 43 वर्ष नि0ग्राम बाबा बाजार थाना मवई जनपद अयोध्या को आज दिनाँक 19/07/21 को भक्तनगर चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
मु0अ0सं0 का विवरण…..
मु0अ0सं0 348/20 धारा 406/419/420/467/468/471भादवि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
अभियुक्त का विवरणः –
मनोज कुमार गुप्ता पुत्र देवी प्रसाद गुप्ता उम्री करीब 43 वर्ष नि0ग्राम बाबा बाजार थाना मवई जनपद अयोध्या
गिरफ्तारकर्ता टीम-
1. उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी बाबा बाजार थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
2. हे0का0 बैजनाथ यादव थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।