तेजी से घट रहे कोरोना के मामले: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कभी कमी तो कभी तेजी देखी जा रही है। देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगवार को कोरोना के नए मामले 30 हजार से भी नीचे आए। तेजी से घटते कोरोना मामलों के बीच दैनिक संक्रमण दर में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।
देश में बीते एक सप्ताह से कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता दिख रहा है। संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। देश में बीते एक सप्ताह से कोरोना महामारी बेदम होती दिख रही है। संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 27,409 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 347 लोगों की मौत भी हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 4.23 (4,23,127) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4.17 करोड़ हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय कोविड के मामले पिछले एक सप्ताह में 1.06 लाख से घटकर 45,905 हो गए। केवल सात दिनों में 60,000 से अधिक लोग स्वस्थ हो गए।