यूपी: आगरा जिले की तहसीलों में सार्वजनिक रसोई खुलेंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने ‘मेरी रसोई’ योजना को जल्द छह तहसीलों में मुख्यालय स्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस रसोई मे 20 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। भोजन की थाली में चावल, सब्जी, रोटी और सलाद होगा। जिला पंचायत की बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बन गई है।
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 15 ब्लॉक अध्यक्ष, 30 से अधिक जिला पंचायत सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में 14 प्रस्ताव पास हुए हैं। ये सदस्यों की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में आरसीसी सड़क व इंटलॉकिंग कार्यों के प्रस्ताव हैं। इनके अलावा ‘मेरी रसोई’ योजना शुरू करने का निर्णय हुआ है।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने बताया कि 500 सोलर लाइट ग्रामीण अंचलों में लगाई जाएंगी। साथ ही छह तहसील क्षेत्रों में एलईडी लाइट्स लगेंगी। प्रत्येक तहसील क्षेत्र में एक-एक मिनी स्टेडियम विकसित किया जाएगा। साथ ही एक-एक नर्सिंग व फार्मेसी कॉलेज खोले जाएंगे।
इन कार्यों पर भी सहमति
– 10 हजार गरीब महिलाओं को साड़ियां वितरित की जाएंगी।
– स्वतंत्रता सेनानियों की यादगार के लिए स्थल व पार्क बनाए जाएंगे।
– पंचायत के मद से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।
– स्कूलों में खेल संघों को आवेदन पर खेल का सामान दिया जाएगा।
– बोर्ड बैठक के लिए 100 लोगों के बैठने के लिए हॉल का निर्माण होगा।
– तालाब, कुएं, पोखर व दंगल, अखाड़ों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
– झोपड़ी में रहने वाले ग्रामीणों के लिए पक्के मकानों का निर्माण होगा।
– पंचायत कार्यालय पर 40 किलो मेगावाट का सोलर सिस्टम लगेगा।